कर्नाटक में विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद सरकार बनाने को लेकर बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस में सियासत का माहौल गर्मा गया है। सरकार किसकी बनेगी अभी ये साफ नहीं हो पाया है। कांग्रेस के जीडीएस के साथ समर्थन को लेकर नेता बैठक कर रहे है। वहीं बी. एस. येदियुरप्पा बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए हैं। उन्होंने दावा किया है कि वह गुरुवार को शपथ लेंगे। विधायक दल की बैठक के बाद येदियुरप्पा और प्रकाश जावड़ेकर राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे हैं। राज्यपाल से मिलकर येदियुरप्पा ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि लोग बीजेपी को चाहते हैं और हम सरकार बनाएंगे। कोई भी तनाव पैदा कर सकता है लेकिन कर्नाटक के लोग हमारे साथ हैं। बैठक के बाद हम जरूरी कदम उठाएंगे। दूसरी तरफ एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) ने भी अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। कांग्रेस के समर्थन से जेडीएस राज्य में सरकार बनाने का दावा कर रही है।चुनाव में कांग्रेस दूसरे नंबर की पार्टी है। उसे 78 सीटें मिली है। वहीं जेडीएस के खाते में 38 सीटें गई है। भाजपा की झोली में 104 सीटें आई थी, लेकिन कुछ सीटों से वह बहुमत हासिल नहीं कर पाई। अगर कांग्रेस को जीडीएस का समर्थन मिल जाता है तो वह फिर से कांग्रेस कर्नाटक में सरकार बना सकती है।